जया एकादशी व्रत मुहूर्त
2019 में जया एकादशी 16 फरवरी 2019, शनिवार को है।
जया एकादशी 2019 व्रत पारण मुहूर्त = सुबह 07:02 से 08:10 बजे तक (17 फरवरी 2019, रविवार को)
एकादशी आरंभ = 15 फरवरी 2019, शुक्रवार को दोपहर 01:18 बजे।
एकादशी समाप्त = 16 फरवरी 2019, शनिवार को सुबह 11:01 बजे।
एकादशी समाप्त = 16 फरवरी 2019, शनिवार को सुबह 11:01 बजे।
जया एकदाशी के दिन भगवान विष्णु की आराधना की जाती है। पूजन में भगवान विष्णु को पुष्प, जल, अक्षत, रोली तथा विशिष्ट सुगंधित पदार्थों अर्पित करना चाहिए। जया एकादशी का यह व्रत बहुत ही पुण्यदायी होता है। मान्यता है कि इस दिन श्रद्धापूर्वक व्रत करने वाले व्यक्ति को भूत-प्रेत, पिशाच जैसी योनियों में जाने का भय नहीं रहता है।
एकादशी का व्रत बहुत कठिन माना जाता है क्योंकि यह व्रत एक दिन के लिए नहीं बल्कि दो दिन यानी 48 घंटों के लिए रखा जाता है। एकादशी व्रत के नियमानुसार, व्रत के एक दिन पहले व्रती केवल एक समय ही भोजन करते हैं और एकादशी के दिन कठोर उपवास करते हैं। एकादशी व्रत का पारण अगले दिन सूर्योदय के बाद किया जाता है। एकादशी व्रत में किसी भी तरह के अन्न का सेवन नहीं किया जाता।
जया एकादशी का महत्व
माघ माह के शुक्ल पक्ष की ज्या एकादशी का महत्व शास्त्रों में धर्मराज युधिष्ठिर और भगवान श्री कृष्ण के बीच बातचीत के रूप में वर्णित है। माना जाता है, जया एकादशी का व्रत रखने से मनुष्य को मृत्यु के पश्चात् भूत, प्रेत, पिशाच योनि में भटकना नहीं पड़ता और सीधा मोक्ष प्राप्त कर बैकुंठ को जाता है। जया एकादशी का व्रत करने से घर की नेगेटिव एनर्जी दूर होती है और परिवारजनों का स्वास्थ्य भी सही रहता है।
Post a Comment