गुरुवार के दिन इन उपायों से होगी हर तरह की परेशानी दूर
भगवान विष्णु को बृहस्पति देव के नाम से भी जाना जाता है। इनकी पूजा के लिए गुरुवार का दिन है ।
इस दिन किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की समस्या हो और वह उस परेशानी में और भी जकड़ता जा रहा हो तो गुरुवार का दिन उसकी सभी समस्याओं के अंत के लिए एकदम सही है।
बृहस्पतिवार के दिन बृहस्पतेश्वर देव की पूजा में केलव आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है औऱ यदि आप इस दिन बृहस्पति देव की पूजा करते हैं तो कुछ कार्यों में खोड़ा बहुत फेरबदल करना होगा।
इन थोड़े बहुत फेरबदल से कुछ ही समय में आपके जीवन की सारी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी और भगवान बृहस्पति की कृपा आपके घर-परिवार पर होगी।
गुरुवार के दिन भगवान वृहस्पति की तरह पीले रंग के पीले वस्त्र धारण करें, पूजा के समय में उन्हें पीले रंग के पुष्प चढ़ाएं।
यदि आप व्रत करते हैं तो एक समय किए जाने वाले भोजन में चने की दाल का होना आवश्यक है। लेकिन ध्यान रहे कि इस व्रत में आपको नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। भगवान बृहस्पति को पीले रंग का कपड़ा और चंदन चढ़ाना चाहिए।
दान के स्वरूप में आप चने की दाल, आम हल्दी, सोना आदि दान कर सकते हैं। इसके अलावा पूजा के पश्चात केले के पेड़ में जल अर्पित करें व संभव हो तो परिक्रमा भी कर सकते हैं।
Post a comment